रामगढ़ (अलवर)। रामगढ़ क्षेत्र के लल्लावण्डी, माणकी में चल रही अवैध रूप से क्रेशरों के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत चौमा सरपंच सतीश मेघवाल के नेतृत्व में कई दर्जन ग्रामीण अलवर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर जिला कलेक्टर के ना मिलने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए एडीएम ने रामगढ़ उपखण्ड अधिकारी को आदेश देते हुए लिखा कि तुरंत प्रभाव से अवैध रूप से चल रही क्रेशरों के खिलाफ कार्यवाही करें। इस बारे में रामगढ़ उपखण्ड अधिकारी महेश चंद मान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक प्रार्थना पत्र चौमा सरपंच सतीश मेघवाल के द्वारा प्राप्त हुआ है जिस पर कार्यवाही करते हुए अवैध चल रही क्रेशरों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया जाएगा और जो कार्रवाई होगी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौर तलब है कि रामगढ़ क्षेत्र में अनेकों क्रेसरें और खनन लीज धारकों ने निर्धारित आंवटित सीमा क्षेत्र से अधिक में कब्जा कर एवं आबादी क्षेत्र के समीप नियम विरुद्ध खनन कर क्रेसर चालकों द्वारा कब्जा कर पत्थर पिसाई का कार्य कर सरकार को करोड़ों रूपए की चप्पत लगा रहे हैं। इस बारे में पूर्व में भी माणकी और ललावण्डी के ग्रामीण अनेकों बार प्रर्दशन कर चुके हैं। खनिज विभाग, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने निजी स्वार्थ (भ्रष्टाचार) के चलते या तो कार्यवाही नहीं की जाती या फिर कार्यवाही के नाम पर लिपापोती कर इतीश्री कर दी जाती है।
अवैध तरीके से चल रही क्रेशरों के खिलाफ सरपंच ने दिया जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र