बालिका छात्रावास प्रकरण को लेकर विधायक खैरिया के नेतृत्व में डीएसपी से मिला शिष्टमण्डल

तीसरा आरोपी रामकेश शर्मा पुलिस की पकड से दूर, पुलिस दे रही दबिश


किशनगढ़बास (अलवर) । गत दिनों बालिका छात्रावास में बालिकाओं से छेड़छाड़ वाले प्रकरण को लेकर विधायक दीपचंद खैरिया के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल डीएसपी चांदमल चौधरी से मिले। इस मौके पर विधायक खैरिया ने बालिका छात्रावास में बालिकाओं से छेड़छाड़ वाले प्रकरण की जांच में प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। एडवोकेट अजय चौधरी ने डीएसपी चांदमल चौधरी को बताया कि शिष्टमण्डल इस गंभीर मामले में पुलिस की ओर से जांच में बरती जा रही शिथिलता से संतुष्ट नही है। मामले में पुलिस द्वारा 5 साल के रिकॉर्ड की मात्र 12 घंटे में जांच कर संतुष्ट होकर बैठ जाना समझ नही आ रहा है। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी वार्डन नीलकमल यादव एवं उसके पति नरेश कुमार यादव को न्यायालय में पेश किए जाने के दौरान पीसी नही मांगना संदेह के घेरे में आता है। अभी तक तीसरे आरोपी रामकेश शर्मा को भी पुलिस गिरफ्तार नही कर पायी है। जिसपर डीएसपी चांदमल ने अवगत कराया कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है, पुलिस द्वारा छात्रावास प्रकरण में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। तीसरे आरोपी की तलाश में भी पुलिस की टीम लगी हुई है।  इस मौके पर मेव पंचायत के जिला प्रवक्ता मोहम्मद कासिम मेवाती, एडवोकेट भागेन्द्र सिंह खैरिया, एडवोकेट रविन्द्र तक्षक मौजूद रहे।