इस सम्बन्ध में मुरादनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस को पक्की सूचना मिली थी कि नगर के कस्बा रोड पर बंद पड़े जय टॉकीज के समीप कुछ युवक क्रिकेट मैच के मद्देनजर सट्टा लगा रहे हैंl फिर वहां फौरन पहुंची पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे लोगों को घेर लिया और उन्हें पकड़ कर थाने ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अमित त्यागी पुत्र उमेश निवासी मेन बाजार, राजपाल पुत्र महावीर निवासी उखलारसी, फिरोज पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खेराजपुर और शेकी पुत्र उमेश निवासी मेन बाजार मुरादनगर बताया है।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पकड़े गए नवयुवक आए दिन क्रिकेट मैच को लेकर सट्टा लगाते रहते थे। उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया है। पुलिस ने जामातलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन, 17 हजार रुपए नगद और सट्टे की कतिपय पर्चियां बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, चारों युवक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का सट्टा लगा रहे थे।
खबर है कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि काफी समय से नगर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का धंधा चल रहा था, जिससे युवा पीढ़ी दलदल में फंस कर बर्बादी के कगार पर पहुंच रही थी। इसकी भनक।पुलिस को थी। इसलिए पुख्ता जानकारी मिलते ही उसने कड़ी कार्रवाई की।