खेतड़ी। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे आवासों के लिए भोपालगढ़ की पहाड़ी पर की जा रही भारी ब्लास्टिंग से समीप के वार्ड नंबर 11 व 10 के लोगों के मकानों में दरारे पड़ गई है जिसे लोग भय के साये में जीने पर मजबूर हो रहे हैं वार्ड वासी विजय कुमार ने बताया कि पहाड़ी में भारी प्लास्टिक करने से हमारे मकानों में दरार आ गई है जब ब्लास्टिंग होती है तो मकानों मे कंपन होने लगता है ऐसे में भय के कारण घरों से बाहर निकलना पड़ता है व बनारसी देवी ने बताया कि हमारे मकानों में दरारे आ गई व छत की पटिया टूट गई है जिसे रात दिन डर बना रहता है कि कहीं मकान गिर ना जाए बनारसी देवी, मनीषा देवी, विमला देवी, सुंदरी देवी, सोनी नायक, लाली देवी, कालू नायक, राजेश नायक, ओमप्रकाश नायक ने बताया कि हमारे मकानों में भी दरारें आ गई है वार्ड वासियों ने तहसीलदार बंशीधर योगी को ब्लास्टिंग को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था जिस पर शनिवार को उपखंड अधिकारी इंद्राज सिंह खेतड़ी, तहसीलदार बंशीधर योगी, थाना अधिकारी शीशराम मीणा मौके पर पहुंचे।