भदोही। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चौथे दिन 27 मार्च को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम सभा डभका में ग्रामवासियों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये रैली निकाली गयी। रैली में छात्र छात्रायें न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से, मानव जाति के तीन हैं काम शिक्षा सेवा और मतदान, एवं आधी रोटी खाएंगे रोज पढ़ने जायेंगे।आदि स्लोगन लिखी तख्तियाँ लिए हुए थे , व नारे लगाते हुए चल रहे थे गाँव पहुँच कर ग्रामप्रधान मनभावती देवी मिश्रा से गाँव की समस्याओं और उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों की जानकारी ली ।
बौद्धिक गोष्ठी में महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के डॉ रविंद्र कुमार ने शिविर में जादू दिखाकर सभी का मन मोह लिया। डॉ नीलम कुमारी ने सामूहिक सहभागिता के माध्यम से समाज हित के कार्यों को करने के लिये छात्र छात्राओं को प्रेरित किया ।डॉ मोनिका ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों का सर्वांगीण विकास करता है साथ ही उनमें सेवा भाव जगाता है।डॉ रत्नेश सोनी ने बताया मानवता की प्रगति नारी सशक्तिकरण के बिना अधूरी है।डॉ अवधेश सिंह यादव ने कहा स्वच्छ्ता को अपनाकर ही रोगों से दूर रह जा सकता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा ने कहा कला देश की अमूल्य धरोहर होती है इसका संरक्षण और संवर्द्धन किया जाना चाहिये। इस अवसर पर आकाश, उपासना ,सुषमा शिवम् सूरज ने अपने विचार रखे।
भदोही में मतदान हेतु छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी
2 Attachments