भदोही में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न





भदोही।काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर ,  राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर के  समापन  समारोह की मुख्य अतिथि  'जिला विधिक सेवा प्राधिकरण' की सचिव पूर्णिमा सागर ने शिविरार्थियों को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए उसे समाज में प्रचारित व प्रसारित करने का संदेश दिया। उन्होंने मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि  सपना दुबे ने दृढ संकल्प से कार्य करने को कहा उन्होंने बताया इससे मुश्किल कार्य भी आसानी से हो पूर्ण हो जाते हैं। डॉ ऋचा ने जीवन में संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला।डॉ किशोरी लाल पाण्डे ने बताया हमे अपने पूर्वजों के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए डॉ रविंद्र ने इस अवसर पर शिविरार्थियों के कार्यों की प्रशंसा की 

 समापन समारोह में डॉ मनोज अवस्थी ,डॉ संतोष आर्य,डॉ जय प्रकाश शर्मा,डॉ प्रतीक उपाध्याय,डॉ विनय मिश्रा ,  शकुन्तला , नीलम , मोहित सिंह,संदीप यादव आदि उपस्थित थे ।छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सामाजिक जागरुकता से सम्बंधित लघु नाटक ,कविता ,गीत आदि प्रस्तुत किये । छात्रा सुषमा व आँचल के डांडिया नृत्य ने सभी को थिरकने के लिये मजबूर कर दिया।काजल और शिवानी के नृत्य ने सबका मन मोह लिया।

    इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा ने सभी को मिलजुलकर सदभाव पूर्वक कार्य करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा इन सात दिनों में आप लोगो ने जो सीखा है और किया है उसे अपने निजी व सामाजिक जीवन मे जारी रखें और समाज के सभी को प्रेरित भी करे। डॉ कामिनी ने सात दिवसीय कैम्प की सफलता के लिए प्रिंसिपल डॉ पी एन डोंगरे सहित शिविर में सहयोगियों का आभार व्यक्त किया । डॉ कामिनी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवधेश  यादव ने किया।