सैकड़ों आतंकी संगठन भी खत्म किए
बीजिंग। चीन ने दावा किया है कि उसने हिंसाग्रस्त शिनजियांग प्रांत में 2014 से जारी कार्रवाई के तहत अब तक करीब 13 हजार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान सूबे में सक्रिय सैकड़ों आतंकी संगठनों का सफाया भी किया गया। चीन ने यह दावा ऐसे समय किया, जब इस प्रांत में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार को लेकर उसकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय में खूब आलोचना हो रही हैचीन ने इस राज्य में बढ़ती इस्लामी कट्टरता पर अंकुश लगाने के लिए सख्त नीति अपना रखी है। इसके तहत उइगर मुस्लिमों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।दस लाख से ज्यादा उड्गरों को हिरासत केंद्रों में रखा गया है। चीन इन हिरासत केंद्रों को व्यावसायिक शिक्षा केंद्र कहता है। चीन की सरकार ने सोमवार को श्वेत पत्र जारी किया और प्रांत में अपनाई गई सख्त नीति का बचाव करते हुए उपरोक्त दावा किया है। बताया कि उइगर मुस्लिम बहुल शिनजियांग में आंतकी खतरों से निपटने के लिए और भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है। श्वेत पत्र के अनसार, साल 2014 से शिनजियांग में जारी दहशतगर्दी विरोधी कार्रवाई के दौरान 1,588 आतंकी गिरोहों को खत्म किया गया।