वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम और एसएसटी टीम का उसे मिलेगा सहयोग
बता दें कि कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन में लगायी गयी टीमों के साथ बैठक कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि चारों टीम आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।जबकि फ्लाईगं स्क्वाएड टीम का आज से ही कार्य आरम्भ हो गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी एक दूसरे से समन्वय बनाये रखेंगे। फ्लाईगं स्क्वाएड टीम के साथ वीडियोग्राफर भी रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि एसएसटी प्रत्येक विधान सभा में निर्वाचन के दौरान धनराशि व शराब जब्त करने का कार्य करेगी। जैसे ही राजनैतिक दलों की सभाएं आरम्भ हो जायेगी, वीडियो सर्विलांस टीम कार्यरत हो जायेगी। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग करने के लिए एआरओ से अनुमति लेनी होगी। वाईक रैली निकालने के लिए भी अनुमति लेना आवश्यक है। रैली के लिए आधी सड़क का प्रयोग करना होगा। रैली मार्ग में कोई बड़ा स्कूल व अस्पताल नहीं होना चाहिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि वीडियो निगरानी टीम घटना का नाम व प्रकार भी रिकॉर्ड करेगी। निर्वाचन में प्रयोग होने वाले वाहन के ड्राइवर का नाम व मोवाईल नम्बर भी बताना होगा। जिससे यह पता चल सके कि कही आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन तो नही किया जा रहा है। निर्वाचन के दौरान 10 वाहन के बाद 100 मीटर का फासला होना चाहिये। गाड़ी पर 3 फीट की डन्डी पर 1 फीट का झंडा लगाना होगा। एक व्यक्ति अपने मकान पर 3 से ज्यादा झंडे नहीं लगा सकेगा। निर्वाचन में प्रयोग किये जाने वाले बैनर का साईज 4 गुणा 6 का होगा। बैठक में प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों के स्पष्टीकरण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों के क्रम में शासकीय अवकाशों में भी टीम द्वारा जब्त की गयी नगदी कोषागार में जमा करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी टीमें अपने-अपने प्रपत्र समय से प्राप्त कर भर लें।निर्वाचन हेतु बनाये गये व्हाट्सएप्प ग्रुप का संचालन एडीएम सिटी द्वारा किया जायेगा। टीमों की लोकेशन अपर जिलाधिकारी प्रशासन देखेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि टीमों द्वारा प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम 2 दिन में लगवा दिया जाये। कोई भी वॉयलेशन आता है तो उसे रिकॉर्ड करें और तुरन्त एक्शन लें। क्षेत्रों में फ्लाईगं स्क्वाएड टीम कार्य करेगी और बाकी टीमें इस टीम के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि आयोग के निर्देशों का अनुपालन किया जाये। निर्वाचन कार्यों में लगी टीमों के कार्यों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी। सम्बन्धित ओसी टीमों के कार्यों की मुझे नियमित रूप से रिपोर्ट प्रेषित करें। निर्वाचन कार्य हेतु बनाये गये कन्ट्रोल रूम का नम्बर- 282633, 282655 है।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी भूअ, मुख्य कोषाधिकारी, सहित निर्वाचन कार्यों लगे सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।