डीएम ने विभिन्न सरकारी व लोक उपक्रमों के हल्के वाहनों को अविलम्ब मुहैय्या करवाने के दिए निर्देश







गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट रितु माहेश्वरी ने जनपद के समस्त केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के विभाग के अधीन गठित उपक्रमों के कार्यालय अध्यक्षों को कहा है कि वे अपने-अपने हल्के वाहनों को उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी के कार्यालय को शीघ्रता पूर्वक सौंप दें। 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में उपयोग मे लाये जाने वाले सरकारी विभागों के हल्के वाहनों के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र द्वारा विगत निर्वाचनों की भांति मिले निर्देश के मुताबिक, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभाग के अधीन गठित उपक्रमों के प्रधान अपने-अपने हल्के वाहन यथा, कार, जीप आदि के अबिलम्व मरम्मत कराकर सौंप दें। 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके अधिग्रहण आदेशा के अनुसार हर दशा में तत्काल उनका पंजीयन जिला पूर्ति कार्यालय के कक्ष संख्या- 233, प्रथम तल, कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस हेतु सम्बन्धित कार्यालय अध्यक्ष, सम्बन्धित वाहन चालकों को निर्देशित करें कि उक्त वांछित वाहन निर्वाचन अवधि के दौरान मांगी गयी तिथि पर निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध कराएंगे। 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि जो इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे, वैसे कार्यालय अध्यक्षों एव वाहन चालकों के विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-160,161 के अधीन आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।