देश के 30 फीसदी लोग हैं ओरल कैंसर से पीड़ित: डॉ अनमोल अग्रवाल










गाजियाबाद। भारत के करीब 30 फीसदी लोग ओरल कैंसर से पीड़ित हैं, क्योंकि जागरूकता के अभाव में 70 प्रतिशत लोग दंत समस्याओं की समुचित जांच ही नहीं करवाते हैं। तकरीबन 80 फीसदी लोग विभिन्न तरह की दंत समस्याओं से घिरे हुए हैं। इस बात का खुलासा डॉ अनमोल अग्रवाल  ने विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बुद्धवार को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में आयोजित ओरल एवं दन्त रोग विभाग के एक हेल्थ टॉक में किया। इस मौके पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ दन्त रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ अनमोल तयाल ने बताया कि चेहरे की सुंदरता दांत से होती है। लिहाजा, दांतों का संबंध हमारे स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों से होता है।

 

डॉ अग्रवाल  ने आगे बताया कि दांत अगर साफ और चमकदार होते हैं, तो वो हमारी पर्सनालिटी पर चार चांद लगा देते हैं। इसलिए दांतों की नियमित सफाई से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। लेकिन सच्चाई ये है कि आमतौर पर दांतों से जुड़ी बीमारियों को हर कोई नजरअंदाज करता है. जो बड़ी बीमारियों को निमंत्रण दे देती हैं। यही वजह है कि आज पूरा विश्व वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस दिवस को मनाने का मकसद लोगों में दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता फैलना है। इसी सोच में बदलाव के लिए हर साल 20 मार्च को अलग-अलग थीम पर वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। 

 

डॉ अनमोल अग्रवाल  ने आगे कहा कि बहुत कम लोग ये जानते हैं कि दांतों के रोग भी हमें बड़ी मुसीबत में फंसा सकते हैं। दांतों में सड़न, कीड़े लगना जैसी समस्‍या मुंह में मौजूद एसिड के कारण होती है। इस वजह से दांतों के इनेमल खोखले होने लगते हैं जिससे कैविटी का निर्माण होता है। इसके अलावा, मुंह में मौजूद बैक्‍टीरिया दांतों कि सतह पर जमा होने लगते हैं, जिसे प्लॉक कहा जाता है। 

 

डॉ अग्रवाल  ने बताया कि 70 प्रतिशत लोग जांच नहीं कराते, क्योंकि उनमें जागरूकता की कमी होती है, जिसके चलते करीब 70 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो पांच सालों में एक बार भी अपने दांतों की जांच नहीं कराते हैं। करीब 90 फीसदी लोग ऐसे हैं जो दिनभर में एक बार अपने दांतों की सफाई करते हैं। जानकारी के मुताबिक, 80 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो दांतों की अलग-अलग बीमारियों से घिरे हुए हैं।

 

लिहाजा, डॉ अग्रवाल  ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि दांतों की लापरवाही से कैंसर हो सकता है। जी हां, मुंह का कैंसर, जिसे ओरल कैंसर भी कहा जाता हैं। भारत में करीब 30 फीसदी लोग ओरल कैंसर के मरीज होते है, जो कि एडवांस स्टेज में ही सामने आते हैं। अमूमन, लापरवाही इसका एक मात्र कारण है। यदि समय पर दातों की जांच कराई जाए तो कैंसर को प्राथमिक स्टेज पर ही रोका जा सकता है। आज यह हमारे आस-पास बहुत ही तेज़ गति बढ़ता जा रहा है, जिसका कारण पान मसाला, तम्बाकू व गुटका जैसी चीजों का लगातार सेवन करना है। यह भारत की एक प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य संबंधित चिंता का विषय है।