मॉक ड्रिल का निकला पूरा मामला
धौलपुर। धौलपुर के थर्मल पावर प्लांट में हुए अचानक हुए गैस रिसाव तथा संभावित ब्लास्ट की सूचना से हडकंप मच गया। प्लांट के वायलर में कई कार्मिकों के बेहोश तथा फंसे होने की सूचना पर आनन फान में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बचाव टीम मौके पर पंहुचीं। बाद में जब यह पूरा मामला मॉक ड्रिल का निकला,तब कहीं जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। बुधवार करीब एक बजकर दस मिनट पर जिला प्रशासन को धौलपुर के गैस आधारित थर्मल पावर प्लांट में गैस के रिसाव तथा संभावित ब्लास्ट के संबंध में सूचना मिली थी। इस सूचना पर जिला कलक्टर नेहा गिरि एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी कई थानों की पुलिस तथा राहत और बचाव दल थर्मल पावर प्लांट पंहुचे। इसके अलावा अग्निशमन वाहन और डाक्टरों की पूरी टीम भी एंबूलेंस के साथ में मौके पर पंहुच गई। मौके पर पंहुचे अधिकारियों तथा टीम को बाद में पता चला कि यह पूरी कवायद आपदा के समय सुरक्षा इंतजाम जांचने के लिए की गई मॉक ड्रिल की थी। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का काल्पनिक चित्राण करके प्लांट के वायलन नंबर एक में फंसे कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पूरे घटनाक्रम में आपदा के समय के मानकों और परिस्थितियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य कराया गया। कलक्टर नेहा गिरि ने बताया कि आपदा के समय सुरक्षा तथा राहत एवं बचाव कार्यों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई है। मॉक ड्रिल में सभी विभागों तथा अधिकारियों का रेस्पांस टाईम बेहतर रहा। पूरे बचाव कार्य में एसडीआरएफ की टीम के साथ में धौलपुर जिले में तैनात नागरिक सुरक्षा की यूनिट ने अपनी भागीदारी निभाई। किए गए मॉक ड्रिल के बाद में राहत एवं बचाव कार्य संबंधी कुछ संसाधन और बढाए जाएंगे। नागरिक सुरक्षा के दस्ते में महिला कार्मिकों की भागीदारी भी बढाई जाएगी। इसके अलावा एसडीआरएफ के साथ में नागरिक सुरक्षा के दस्ते को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा,जिससे आपदा के समय में यह दस्ता और बेहतरी से काम कर सके। गिरि ने बताया कि जिले के बडे सरकारी स्कूलों तथा कालेजों में भी विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा के समय में बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर नागरिक सुरक्षा निदेशालय के उप नियंत्रक इंद्रमल, थर्मल पावर प्लांट के अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा,उप जिला कलक्टर भंवर लाल कासौटिया,तहसीलदार चिरंजी लाल शर्मा,सीओ सिटी दिनेश शर्मा तथा मेडिकल टीम के प्रभारी डा. दीपक जिंदल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।