केजरीवाल सरकार ने दी किराया बढ़ाने को मंजूरी
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही ऑटोटैक्सी से सफर करना महंगा होने वाला है। शुक्रवार को दिल्ली कैबिनेट की अहम बैठक में दिल्ली में ऑटो किराया बढ़ाने को केजरीवाल सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रति किलोमीटर 1.5 रुपये की बढ़ोतरी को दिल्ली कैबिनेट ने मंजरी दी है। माना जा रहा है कि बढ़े हुए किराये को अगले सप्ताह चालू किया जा सकता है। किराया बढ़ाने से संबंधित फाइल का काम पूरा कर परिवहन विभाग ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार के पास भेज दिया था। यह भी एक सच्चाई है कि दिल्ली में जून 2009 से किराया नहीं बढ़ा है। अब जाकर तकरीबन 10 तक ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ाया गया है। ऑटो और टैक्सी आदि का किराया बढ़ाने से संबंधित सुझाव देने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ माह पहले परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त अनिल बंका के नेतृत्व में कमेटी गठित की थी। कमेटी ने जनवरी के अंत में अंतिम बैठक पूरी कर ली थी। विभाग ने इसे लागू करने के लिए फाइल सरकार के पास भेज दियाथा। गत दिनों परिवहन विभाग में आयोजित बैठक में ग्रामीण सेवा व मेट्रो फीडर का किराया बढ़ाने की मांग की भी गई थी। वर्तमान में कितना है ऑटो किराया वर्तमान में ऑटो का किराया पहले दो किलोमीटर पर 25रुपये लगता है। इसके बाद आठ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगता है। मिनी बस व मेट्रो फीडर बस सेवा का वर्तमान किराया मिनी बस सेवा, मेटो फीडर बस सेवा, फटफट सेवा व ग्रामीण सेवा आदि के लिए अभी पांच रुपये, दस रुपयेव 15 रुपये किराया निर्धारित है। इनका किराया 2009 से नहीं बढ़ा है। प्रस्तावित किराये में 10 रुपये, 20 रुपये और 30 रुपये की मांग की गई थी। टैक्सी का वर्तमान किराया और यूनियन की मांग टैक्सी का वर्तमान किराया पहले एक किमी पर 25 रुपये है। इसके बाद 14 रुपये प्रति घंटा और जाम में फंसने ऑटो का किटाया बढ़ने पर आपकी पर 15 मिनट के बाद 15 रुपये, जबकि रात्रि सेवा के लिए 25 फीसद अतिरिक्त शुल्क है। ऑटो टैक्सी यूनियन के नेता राजेंद्र सोनी के मुताबिक, अब पहले किमी के लिए 50 रुपये, इसके बाद 20 रुपये प्रति किमी और वेटिंग के लिए सौ रुपया प्रति घंटा की मांग थी। रात्रि सेवा का 50 फीसद अतिरिक्त शुल्क मांगा गया था।
दिल्ली सरकार ने करीब छह वर्ष बाद ऑटो रिक्शा के किराये में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अब 2 किलोमीटर के बजाय डेढ़ किमी पर मीटर डाउन होगा।पहले डेढ़ किमी के लिए लोगों को 25 रुपये देने होंगे। उसके बाद साढ़े नौ रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान करना होगा, जबकि पहले आठ रुपये ही देने होते थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शक्रवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में ऑटो किराये में बढोतरी को मंजरी दी गई। इससे करीब एक लाख ऑटो चालकों को लाभ होगा। सरकार ने परिवहन विभाग को इस बाबत तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी करने 2013 में किराये में बढ़तहलोत के आदेश दिए हैं। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नया किराया लागू हो जाएगा। इससे पहले मई 2013 में तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने किराये में बढ़ोतरी की थी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑटो के रात्रि शल्क और लगेज शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले 25 रुपये में 2 किमी पर मीटर डाउन होता था, लेकिन अब इसे 1.5 किमी पर कर दिया गया है।पहले 2 किमी के बाद यात्रियों को आठ रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान करना पड़ता था तो वहीं अब बढ़ोतरी लागू होने पर १ रुपये 50 पैसे देने होंगे। पहले प्रतीक्षा नुकसने और शुल्क 50 पैसा प्रति मिनट था। इसे भी बढ़ाकर 75 पैसा प्रति मिनट कर दिया गया हैपहले के 15 मिनट की न्यूनतम प्रतीक्षा के कैप को हटा दिया गया है। अब लालबत्ती पर रुकने, ट्रैफिक जाम में फंसने और जाम के कारण ट्रैफिक बेहद धीमा होने पर भी लोगों को 75 पैसा प्रति मिनट कीदर से भुगतान देय होगावहीं, परिवहन मंत्री ने कहा कि किराये में बढ़ोतरी के बावजद मंबई की तुलना में दिल्ली में ऑटो किराया अब भी सस्ता है। एक सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन रिजर्व विषय है और इससे संबंधित फाइल पर उपराज्यपाल की मंजूरी जरूरी नहीं है।