धौलपुर। लोकसभा आम चुनाव-2019 स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग परिसर में ईवीएम व वीवीपेट के द्वारा दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक एवं समाज कल्याण विभाग के आवासीय छात्रा-छात्राओं को मॉक पॉल द्वारा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई, जिसके अन्तर्गत स्वंय बालिकाओं ने पीठासीन अधिकारी व पोलिंग ऑफीसर की भूमिका निभाई।
सर्व प्रथम दिव्यांगजन एवं विशेष योग्यजनों को वरियता अनुसार मतदान कराया गया। बालिकाओं व बालकों ने मतदान कर सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। मतदान के लिए उत्साहित बालिका-बालिकाओं के चेहरे मतदान उपरान्त खिल उठे और उन्होंने उत्साह के साथ डॉल्फी विद सेल्फी ली। दिव्यांगजन प्रकोष्ठ प्रभारी दामोदर लाल मीना ने दिव्यांगजन एवं विद्याॢथयों को सुगम मतदान की प्रक्रिया व मतदान के महत्व के बारे जानकारी दी व सभी को मतदान की शपथ दिलाई। समाज कल्याण अधिकारी पवन पूनियां ने कहा कि मत अमूल्य होता है। 6 मई को समस्त कार्य छोड़कर राष्ट्र हित में सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए व मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजन एवं महिलाओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुुुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। जावेद वेग सदस्य स्वीप टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा विद्याॢथयों को कहा कि आप सभी अपने माता-पिता एवं पड़ोसियों को मतदान दिवस को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। जयभसह स्वीप वेन प्रभारी ने ईवीएम एवं वीवीपेट के द्वारा मॉक पॉल कराया तथा दिव्यांगजन एवं विद्याॢथयों को बारीकी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। इस मौके पर समस्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का स्टाफ एवं छात्रावास अधीक्षक एवं ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, भूपेन्द्रसिंह स्वीप टीम सह प्रभारी उपस्थित रहे।