दो झपटमार गिरफ्तार, 2 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन और 1 चाकू सहित 7000 रुपए नगद बरामद







गाजियाबाद। रविवार को थाना जीआरपी गाजियाबाद  के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिसौदिया ने एसआई मुकेश कुमार और अन्य हमराही कर्मचारियों की मदद से  रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे 7000 हजार रुपये नकद, 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा 2 लेपटॉप तथा एक चाकू बरामद किए हैं।

 

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त जाहिद उर्फ रानी पुत्र नफीस अहमद निवासी गली नम्बर -7 जवाहर पार्क शहीद नगर थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद और

वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी झुग्गी नम्बर-7 सोनिया गांधी कैम्प कैलाश नगर थाना गांधी नगर दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो बुकिंग हाल, चलती व खड़ी ट्रेनों से उतरती व चढ़ती सवारियों के मोबाइल व पर्स चोरी करते थे तथा अपनी सुरक्षा के लिए चाकू भी साथ रखते थे। इनसे अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में भी गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को भरोसा है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी।