गाजियाबाद में होलिका दहन सम्पन्न, धूमधाम से रंगोत्सव मनेगा







गाजियाबाद। गाजियाबाद में जगह जगह पूरे हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन सम्पन्न हुआ, जबकि धूमधाम से रंगोत्सव कल मनाया जाएगा। आमलोग इसे मनाने की अपनी अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं और कल रंग और गुलाल से एक दूसरे को सराबोर कर देने वाली होली मनाएंगे। 

 

उधर, इस पर्व पर शांति व्यवस्था और सुव्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सजग है। क्योंकि चुनावी माहौल है और जनपद में आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर धारा 144 लागू है, जिसके चलते प्रशासन अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि प्रमुख चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं जो होली में हुड़दंग मचाने वालों पर पूरी नजर रखेंगे।

 

इधर, नगर निवासियों को जलापूर्ति, साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था बनाये रखने के लिए निगम प्रशासन भी नगर आयुक्त के नेतृत्व में ततपर है। जबकि जनपद में बाहर से आने वाले लोगों और यहां से बाहर जाने वाले लोगों व जनपद में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए परिवहन विभाग ततपर नजर आ रहा है। उत्तरप्रदेश पथ परिवहन विभाग इस अवसर पर अपनी गाड़ियों के फेरे भी बढ़ाये हुए है। इसके अलावा, बिजली विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य जिम्मेदार संस्थान भी अपने अपने दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए सजग हैं। 

 

बुद्धवार को सम्पन्न होलिका दहन के दौरान भी समाजसेवी सजग रहे ताकि प्रदूषण नहीं फैसे। इस नजरिए से जगह जगह लगे होलिका के ढेर में प्रतिबंधित प्लास्टिक कचरा, फ्लेक्स बैनर आदि वस्तुएं कोई नहीं जलाने पाए, इस नजरिए से नागरिक प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। उधर, स्थानीय नागरिकों की विभिन्न गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है, ताकि नशे के कारोबारियों की फितरत से आम जनजीवन में किसी भी प्रकार का व्यवधान उतपन्न नहीं हो। 

 

इधर, स्थानीय निवासियों ने भी लोगों से आग्रह किया था कि होलिका दहन में प्लास्टिक कचरा, बैनर व अपने घर का कचरा आदि ना डालें, जिससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़े और आमलोगों को इसका भयंकर परिणाम झेलना पड़े।

प्रशासन व संबंधित अधिकारी गण इस बात को लेकर सजग हैं कि होलिका दहन के बाद गाजियाबाद का प्रदूषण लेवल खतरनाक स्थिति पर नहीं पहुंच पाए।