इस बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला की स्थापना किये जाने के सम्बन्ध में विशेष रुप से निर्देश दिये गये हैं। जिसके माध्यम से लक्षित आबादी को व्यवहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से मतदाता रजिस्ट्रीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम और वीवी पैट के प्रयोग, लक्षित श्रोताओं को उनके मत का मूल्य समझाने, पात्र सदस्य जो अभी तक पंजीकृत नहीं हुये हैं, उनके पंजीकरण में सहायता किये जाने का कार्य किया जायेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि चुनाव पाठशाला का नाम सम्बन्धित मतदान केन्द्र के नाम के अनुसार रखा जायेगा, जिसका नोडल/समन्वयन बूथ स्तरीय अधिकारी द्वारा किया जायेगा। यह पाठशाला ऐसी जगह पर आयोजित की जायेगी जहां अधिक मात्रा में लोग एकत्रित हो सकें। चुनाव पाठशाला अपरान्हन 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जायेगी। जिसके माध्यम से सजग नागरिकों को मतदाता मित्र की भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा, जो निर्वाचन प्रक्रिया में सामुदायिक सदस्यों का मार्गदर्शन करेगा तथा उन्हें पंजीकरण करने एवं मतदान करने के लिये प्रेरित करेगा।
इसके अतिरिक्त, जनपद के उन स्थलों का चिन्हांकन किया गया है, जहां गत वर्षों में मतदान का प्रतिशत 40 से भी कम है। उन स्थलों पर मतदान की संख्या में वृद्धि हेतु स्वीप टीम द्वारा एक कलेण्डर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार निर्धारित तिथियों पर सम्बन्धित स्थलों पर नुक्कड नाटक, रैली, कठपुतली शो आदि के माध्यम से समुदाय को मतदान किये जाने हेतु जागरुक किया जायेगा।