गाजियाबाद। उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी ने जनपदवासियों से शत प्रतिशत मतदान करके गाजियाबाद को इस मामले में पहला स्थान दिलाने का आह्वान किया है। श्री तिवारी शनिवार को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मद्देनजर सेंट जेम्स कॉन्वेन्ट पब्लिक स्कूल शहीद नगर में आयोजित स्वीप और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब आपलोग स्वच्छता के क्षेत्र में गाजियाबाद को यूपी में सबसे अव्वल बना सकते हैं तो फिर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में कारगर पहल करें और यूपी ही नहीं पूरे देश मे सबसे अधिक मतदान करने का रिकॉर्ड भी गाजियाबाद के नाम करें।
इस अवसर पर एन.यू.एस.पी.पोर्टल ’आओ अपना वोटरलिस्ट मे नाम ढूढें’ हेतु कम्प्यूटर भी स्थापित कराये गये थे, जिसमें कम्प्यूटर के माध्यम से मतदाताओं ने अपने नाम की जानकारी प्राप्त की। साथ ही ई.वी.एम.और वी.वी.पैट का भी प्रदर्शन किया गया, ताकि मतदाताओं को आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा, एल.ई.डी. के माध्यम से नागरिकों को निर्वाचन में मतदान हेतु जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार की विडियो क्लिप का भी प्रदर्शन किया गया। सेन्ट जेम्स कान्वेट पब्लिक स्कूल में उपस्थित सभी मतदाताओं एवं स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त तिवारी एवं परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पीएन दीक्षित द्वारा हरी झंडी दिखाकर सेन्ट जेम्स कान्वेन्ट पब्लिक स्कूल में उपस्थिति विभिन्न विद्यालायों से आये छात्र-छात्राओं की रैली को रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली शहीदनगर के ऐसे बूथ जहां पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था, उन क्षेत्रों से होते हुए का समापन वैशाखी राम जूनियर स्कूल में हुआ।
इस कार्यक्रम में 600 लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें लगभग 200 व्यक्ति नागरिक सुरक्षा कोर, 250 की संख्या में शहीद नगर के स्थानीय निवासी तथा 150 की संख्या में स्कूल के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। साथ ही, 14 बीएलओ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, जिला कन्सलटेन्ट मौ फारूक, खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी एवं स्वीप की संयोजिका पूनम शर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं। अगला कार्यक्रम 18 मार्च को खण्ड शिक्षाधिकारी, नगर क्षेत्र डूडा हेडा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वीप सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।