# 18, 19, 22 और 25 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लिए जाएंगे नामांकन पत्र
# नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर रोक लिए जाएंगे वाहन, प्रत्याशी सहित मात्र 5 लोग ही जा सकेंगे नामांकन कक्ष संख्या 102 तक
# सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 100 मीटर की दूरी पर की गई है बैरिकेटिंग
# नामांकन वापसी की तिथि 28 मार्च तक लागू रहेगी
गाजियाबाद। लोकसभा सीट गाजियाबाद के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। क्योंकि यहां पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। खबर है कि कल 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने हेतु जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और कतिपय महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दौरान कल 18 मार्च से जिलाधिकारी सह निर्वाची अधिकारी रितु माहेश्वरी के न्यायालय कक्ष संख्या-102 में नामांकन शुरू हो जाएगा। इस मौके पर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम सह सहायक रिटर्निग ऑफिसर सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आगे 19, 22 और 25 मार्च को भी नामांकन किया जाएगा। प्रत्येक दिन प्रातः ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन लिया जाएगा। इसके निमित्त नामांकन कक्ष में 3 सीसीटीवी कैमरे और 3 वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि कल सोमवार से नामांकन की वापसी की तिथि 28 मार्च तक जिलाधिकारी कार्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुछ विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिसके तहत नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी तक बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। क्योंकि नामांकन हेतु किसी भी प्रत्याशी को खुद सहित मात्र 5 सदस्य ही नामांकन स्थल तक ले जाने के लिए अनुमति दी जाएगी। लिहाजा, नामांकन स्थल से एक सौ मीटर की दूरी के नियम का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बताया गया है कि एक सौ मीटर के अंदर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। इसलिए सभी वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही रोक दिया जाएगा। बता दें कि यदि कोई प्रत्याशी अथवा उसका समर्थक इस दिशा निर्देश की अवहेलना करेंगे तो यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा और वैसे व्यक्ति के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।