गाजियाबाद में सोने की बड़ी खेप बरामद, छानबीन शुरू
 









# लगभग 38 करोड़ के 120 किलो सोना मिलने से प्रशासन सन्न

# सोने की बड़ी खेप देखकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप

# जांच टीम ने आयकर विभाग की टीम को दी अद्यतन सूचना, कर रही है विभागीय रिपोर्ट का इंतजार










गजियाबाद। चुनाव आयोग के निर्देश पर गठित जनपद सचल दस्ते ने शुक्रवार की सुबह मोदीनगर जाने वाले  हाइवे-58 पर जब चैकिंग की तो एक गाड़ी से हरिद्वार ले जाई जा रही सोने की बड़ी खेप पकड़ी और लगभग 120 किलो सोना बरामद किया, इसकी कीमत 38 करोड़ से अधिक बताई गयी है। चुनावी माहौल में प्रशासन को मिली इस सफलता से निष्पक्ष चुनाव में लगे अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। 

 

उधर, भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि चुनाव में इस बार नोट नहीं, बल्कि वोट के ठेकेदारों को गोल्ड ही गिफ्ट किए जाने की चर्चा है और ताजा बरामदगी महज बानगी भर है। खबर है कि इस चुनाव में अब तक की यह सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है, जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है, जबकि अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। खुद पुलिस के अनुभवी अधिकारी इतना बड़ी मात्रा में सोने की खेप जब्त कर उसे देख कर हैरान हो रहे हैं।

 

इस सम्बन्ध में एसपी देहात अनिल जादौन का कहना है कि इस बारे में  इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। इसके अलावा, सोना कितना है, कहां से आ रहा था, कहां को जा रहा था, इन सभी बातों को लेकर गहन जांच शुरू कर दी गई है।

 

बता दें कि जनपद में जारी नामांकन प्रकिया के चलते और चुनाव के मद्देनजर सचल दस्ते की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह जब सचल दस्ते की टीम ने हाईवे-58 पर मोदीनगर के कादराबाद के समीप एक वाहन को चैकिंग के लिए रोक लिया, तो उसमें सवार दो गार्डों से पूछताछ पर पता चला कि हरिद्वार की कुंदन सिंह की कंपनी के लिए यह सोना  दिल्ली एयरपोर्ट से लाद कर वाहन द्वारा हरिद्वार ले जाया जा रहा है। उसके बाद, सम्बन्धित टीम ने वाहन को मोदीनगर थाने लाकर खड़ा कर दिया। फिर जब जांच की गई तो पता चला कि इस वाहन में करीब 120 किलो सोना है, जिसकी मार्केट कीमत लगभग 38 करोड़ रुपए आंकी गयी है। 

 

जानकारों के मुताबिक, जनपद में इतनी बड़ी मात्रा में सोना बरामद होने की जानकारी मिलते ही जनपद के प्रशासनिक व पुलिस महकमे में खलबली मच गयी। उसके बाद, एसपी देहात नीरज जादौन, सीओ केपी मिश्रा, थाना प्रभारी संजीव कुमार आदि ने पहले गार्डों से बारीकी पूर्वक पूछताछ की। उसके बाद, सोने की खरीद से संबधित जानकारी ली और उपलब्ध कागजातों की जांच की। इसके बाद आलाधिकारियों से वार्ता करने के पश्चात आयकर विभाग को सूचना दी गई। 

 

इस सम्बन्ध में एसपी देहात ने बताया कि एक कम्पनी से जुड़े लोगों की देखरेख में भारी मात्रा में सोना दिल्ली के एक एयरपोर्ट से लादकर वाहन द्वारा हरिद्वार ले जाया जा रहा था। उस वाहन पर मात्र तीन गार्ड और एक चालक सवार थे। लिहाजा, इतनी बड़ी मात्रा में सोने की बरामदगी को लेकर गहन जांच शुरू कर दी गई है। अब आयकर विभाग की टीम सम्बन्धित कंपनी के प्रबंधकों से वार्ता करेगी और सोना खरीद फरोख्त के दस्तावेजों की  जांच करेगी। उसके बाद, जो जांच रिपोर्ट आएगी, उसे  सार्वजनिक किया जायेगा।