इस मौके पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूलों के परिसर के अंदर किताब कॉपी बिक्री करने तथा ड्रेस चेंज करने की शिकायत का भी संज्ञान लेने का अनुरोध किया। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने सभी स्कूलों के लिये किताब, कॉपी व ड्रेस बिक्री ना करने का सर्कुलर जारी किया। इसमें उन्होंने फीस अधिनियम 2018 के आदेश का उल्लंघन न करने का भी हवाला देते हुए स्पष्ट जिक्र किया है।
इस मीटिंग में अनिल सिंह, संजय पंडित, शीलू सिंह, जय बिष्ट, मनीष नेगी, विवेक त्यागी, ब्रिज किशोर तिवारी, कौशल ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
उधर, कौशाम्बी-वैशाली एक के निगम पार्षद मनोज गोयल ने भी सन वैली स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की और दोनों पक्षों द्वारा मिलजुल कर इस लम्बित समस्या के निदान की मांग की। इस पर प्रधानाचार्य ने उन्हें आश्वस्त किया कि कोर्ट के निर्देशों का पालन करेंगे। लेकिन बच्चों की फीस नहीं भरने वाले की लापरवाही से स्कूल प्रबंधन के हितों की भी रक्षा करूंगी ताकि शैक्षणिक माहौल नहीं बिगड़े।