जयपुर। चेटी चन्ड मेला समिति जयपुर महानगर के वर्ष 2019 के पखवाड़े की शुरुआत आज मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर सामूहिक पूजा अर्चना से हुई। मीडिया सलाहकार दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि इस प्रथम कार्यक्रम में समाज के प्रमुख जनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । पूजा के पश्चात अध्यक्ष तुलसी त्रिलोकानी के नेतृत्व में कालीचरण सराफ, सुमन शर्मा, चन्द्र भाटिया विशाल वाहन रैली निकाली गई जो राजापार्क के विभिन्न मार्गों से होकर सेक्टर 5 झूलेलाल मंदिर जवाहर नगर पहुंची। झूलेलाल मन्दिर पर पूजा अर्चना के पश्चात पंचायत का सम्मान कार्यक्रम एवं अल्पाहार का कार्यकाल उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
गणेश पूजन के साथ हुआ चेटी चंड पखवाड़े की शुरुआत