# परस्पर खेली गई फूलों की होली, मथुरा से आई थी रास मंडली
इस मौके पर मथुरा से आई मंडली के कलाकारों ने राधा -कृष्ण के रास नृत्य से सभी का मन मोह लिया ।सभी महिलाओं ने राधा कृष्ण के साथ भक्ति भाव सहित झूमकर नृत्य किया। फूलों की होली का विशेष आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा की।
कार्यक्रम का संयोजन अलका अग्रवाल, पुनीता त्यागी, डॉ रुचि कुशवाहा, अमिता भार्गव, श्वेता अग्रवाल, सीमा मालिक, ममता रस्तोगी, पूनम यादव आदि ने सयुंक्त रूप से किया।