जब नहीं आया गंगा जल तो सक्रिय हुए चौकीदार मनोज गोयल







गाजियाबाद। वैशाली और कौशाम्बी में गंगा वाटर की सप्लाई बंद होने के कारण वार्ड 72 के निगम पार्षद चौकीदार मनोज गोयल सक्रिय हो गए, क्योंकि आज शाम को लोगों को गंगा का पानी नहीं  मिला। उसके बाद, चौकीदार गोयल जब हरकत में आये तो पता चला कि बिजली के फॉल्ट की वजह से गंगा वाटर की सप्लाई रुक गई है। इस बाबत निगम के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को होली की वजह से फॉल्ट दूर नहीं हो पाया था, जिसके चलते लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। इस सम्बन्ध में चौकीदार गोयल ने बताया कि शुक्रवार को काम चल रहा है और रात में किसी भी समय फॉल्ट दूर हो जाएगा। जिससे शनिवार की सुबह तक पानी की सप्लाई आ जाएगी।