जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने वल्नरेबल एवं क्रिटिकल पोलिंग बूथों की समीक्षा की








गाजियाबाद। गुरुवार को जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मद्देनजर बल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों की विधान सभावार समीक्षा की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्रों में जाकर संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर समुचित कार्यवाही करें। 

 

जिला निर्वाची अधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये, इसके लिए अधिकारीगण लगातार निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि 17 मार्च से पहले सभी उप जिलाधिकारीगण और पुलिस क्षेत्राधिकारीगण निर्धारित प्रारूपों पर सूचना भरकर मुझे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  को भेजें। 

 

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद में 16 हजार 46 शस्त्र हैं। शस्त्र जमा करने की कार्यवाही में सभी थाना स्तर पर तेजी लायी जाये।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि सभी उप जिलाधिकारी मोनिटरिंग बढ़ाएं, क्योंकि वीडियो सर्विलान्स टीम उप जिलाधिकारियों के निर्देशन में ही कार्य करेगी। लिहाजा, उड़न दस्ता टीम से समन्वय बनाकर क्षेत्रों में कार्यवाही करें। उन्होने निर्देशित किया कि सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों को फोन से सूचित कर दें कि बिना अनुमति के किसी भी स्थान पर चुनावी सभाएं आयोजित न करायी जाये। साथ ही, एफएसटी की टीम के कार्यों की निगरानी रखें। 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।