जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई मतदाता जागरूकता हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक








गाजियाबाद। बुद्धवार को जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने हेतु समाज सेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने आरडब्लूए के कार्यकर्ताओं से कहा कि जिन क्षेत्रों में पिछले निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कम हुआ है, उन क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ नाटक रैली इत्यादि के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराये जाएं। इसके अलावा, नई-नई सोसायटी में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु टीमें जायें, चुनावी उत्सव मनाया जाए, नागरिक सुरक्षा कोर, पर्यावरण मित्रों के द्वारा जनता को जागरूक करने हेतु अभियान चलायें।

 

उन्होंने आगे कहा कि साहिबाबाद में पिछले निर्वाचन में सबसे कम मतदान रहा था। इसलिए अबकी बार जनपद का मतदान 70 प्रतिशत तक होना चाहिए। जनता को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु 3-4 आडियो बनवाकर कूड़ा गाड़ियों के संचालकों को दे दी जाएं, जिनका वो प्रतिदिन प्रयोग करें। इसके अलावा, समाज सेवी संस्थाएं निर्वाचन के इस यज्ञ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और पूरे जनपद हेतु सामाजिक संस्थाएं टीम बनाकर तथा कार्य योजना बनाकर अपना योगदान दें। 

 

उन्होंने यह भी कहा कि सभी निजी कॉलेज भी अपनी टीम बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में 700 मतदान केन्द्र हैं, इसलिए सभी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से आच्छादित हो जायें। स्कूल की बसों पर, पेट्रोल पम्पों पर, पार्कों में मतदान करने हेतु बैनर लगाये जाएं और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के फोटो भी भेजे जाने चाहिए।

उन्होंने बताया कि समाज सेवी संस्थायें बड़ी बड़ी सोसायटियों में मतदाता चिन्हित करें। फिर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम कराने के लिए तिथिवार कैलेंडर  बनाये जाने चाहिए। 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व स्वीप से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।