जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुये आदेश जारी कर जयपुर शहरी की विभिन्न कालोनियों में स्थाई रूप से लगे हुये लोहे के गेट जिन पर यदि उस क्षेत्र के विधायक का नाम अंकित हो तो उनको पुतवाये जाने के निर्देश दिये है। यादव ने आदर्श आचार संहिता की अक्षरश: पालना तत्काल सुनिश्चित करने के लिये संबंधित सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र विद्याधरनगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, बस्सी, चाकसू, कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमू, फुलेरा, दूदू, झोटवाडा, जमवारामगढ, हवामहल, को निर्देश दिये।
कालोनियों के गेटों पर विधायकों के अंकित नाम हटवाये जाने के निर्देश