सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स को स्पॉन्सर करेगी
नई दिल्ली : भारत की एक प्रमुख पेंट कंपनी और 'हेल्दी होम पेंट्स' में अग्रणी कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड (केएनपीएल) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इन नई साझेदारियों के साथ ही यह सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के साथ अपने सहयोग को भी जारी रखेगी। यह देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। इस सहयोग के माध्यम से टी20 फ्रैंचाइजीज़ के हेलमेट और कैप की अगली साइड पर नेरोलैक नजर आयेगा।
नेरोलैक पिछले कई सालों से क्रिकेट लीग्स और चैम्यिनशिप्स के साथ जुड़ी रही है। यह 2016 से ही टी20 फैंचाइजीज के साथ जुड़ी हुई है। इसका उद्देश्य खेल के इस मंच की विजिबिलिटी का लाभ उठाकर और बेरोजगार युवाओं के बीच कौशल निर्माण को अभिप्रेरित कर उन्हें पेंटिंग को एक प्रोफेशन के रूप में अपनाने के लिये प्रोत्साहित करना है।
इस सीजन में नेरोलैक द्वारा स्किल डेवलपमेंट के अलावा दो अन्य पहलों की पेशकश भी की जायेगी। इनमें शामिल हैं : एक कंज्यूमर एप्प और ''वॉक टु वॉल'' के माध्यम से निर्मित डिजाइनें, जो ग्राहकों को अपने घर को पेंट करने के दौरान उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे।
इस सहयोग के बारे में बताते हुये, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज जैन ने कहा, ''टी20 की भारत में सबसे अधिक पहुंच है। इससे जुड़कर ब्रांड्स को अपनी पहलों की पेशकश करने का एक व्यापक अवसर मिलता है। स्किल डेवलपमेंट पहलों के माध्यम से लीग के साथ हमारे निरंतर सहयोग के अलावा,हमें हमारी नई पेशकशों- एक कंज्यूमर एप्प और एक अनूठी डिजाइन कॉन्सेप्ट ''वॉक टु वॉल'', की घोषणा करते हुये भी बेहद खुशी हो रही है। इसका लक्ष्य हमारे हेल्दी होम पेंट्स रेंज के साथ लोगों को एक ट्रांसफॉर्मिंग अनुभव देना और उसका लाभ पहुंचाना है। हम कामना करते हैं कि इस सीजन में भी खिलाड़ी अपने जोशीले परफॉर्मेंस को जारी रखेंगे।''
इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये के. षनमुघम, सीईओ, सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा, ''हमें लगातार तीसरे साल नेरोलैक को अपना प्रिंसिपल स्पॉन्सर बनाकर बेहद खुशी हो रही है। सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और हमें इस बार एक बेमिसाल आइपीएल सीजन की उम्मीद है। हम नेरोलैक के निरंतर सपोर्ट के लिये तत्पर हैं और पिछले सीजन के बाद एक और जीत के लिये जान लगा देंगे।''
इस सहयोग के बारे में बताते हुये रंजीत बरठाकुर, एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, राजस्थान रॉयल्स ने कहा, ''नेरोलैक के साथ जुड़कर हमें बेहद खुशी हो रही है। यह एक ऐसा ब्रांड है, जो चाहता है कि उसके संबंध किसी के साथ भी लंबे समय तक बने रहें और इसकी ब्रांड वैल्यू रॉयल्स के साथ काफी अच्छी तरह से मेल खाती है। हम आने वाले सालों में इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिये तत्पर हैं और हमारे प्रशंसकों के साथ एक बेहतरीन जुड़ाव बनाना चाहते हैं।''
इस साझेदारी के बारे में बताते हुये संजीव चूड़ीवाला, चेयरमैन, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने कहा, ''कंसाई नेरोलैक पेंट्स के साथ जुड़कर हमें बेहद खुशी हो रही है। आरसीबी में हम हमेशा ही ऐसी साझेदारियां बनाने के लिये तत्पर रहते हैं, जो ब्रांड के वैल्यू और मेरिट को बढ़ा सके। इस साझेदारी के माध्यम से हम कामना करते हैं कि हमारे प्रशंसकों और खिलाडि़यों के जीवन में और भी रंग भर जायेंगे, जो देश में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली एक लीग में हमारी ब्रांड उपस्थिति को बढ़ायेगे।''