कस्बे के मेन मार्केट से दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी

तिजारा (अलवर)। तिजारा कस्बे में इन दोनों चोरों का बोल बाला है पुलिस का भय और डर बिल्कुल भी नहीं रहा। पहले तो शाम के समय या भीड़-भाड़ इलाके से ही बाइक चोरी होती थी। अब तो दिन में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। मामले के अनुसार दिनदहाड़े बाइक चोर तिजारा कस्बे के होलिटीबा मार्ग से दुकान के सामने खड़ी एक बाइक को  ले उड़े। पीड़ित गिर्राज सैनी ने तिजारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं होलिटीबा अपने मिलने वाले दुकान पर अपनी बाइक खड़ी करके बाजार से सामान लेने के लिए चला गया। बाद में एक घंटा वापस लौटा तो मुझे मेरी बाइक नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात चोरों की तलाश तेजी से शुरू कर दी है ।अभी तक बाइक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।