गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने गांव बम्हैटा के जंगल में सोमवार की सुबह छापा मार कर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया। पुलिस ने इनके कब्जे से ब 7 निर्मित और 29 अर्द्धनिर्मित तमंचे बरामद किए। मौके से पुलिस को हथियार बनाने के उपकरण भी हाथ लगे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छह तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 29 अर्द्धनिर्मित तमंचे 315 बोर के बरामद हुए हैं। इसके अलावा, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए हैं। इस टीम में कविनगर एसएचओ राज कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र बालियान, उपनिरीक्षक जितेंद्र कमार यादव हैडकांस्टेबल अरुण कुमार, चंद्र शेखर और राजकुमार, सिपाही विपिन कुमार और विनीत कुमार दूबे आदि शामिल रहे।