कविनगर थाना क्षेत्र: हथियार बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़








गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने गांव बम्हैटा के जंगल में सोमवार की सुबह छापा मार कर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया। पुलिस ने इनके कब्जे से ब 7 निर्मित और 29 अर्द्धनिर्मित तमंचे बरामद किए। मौके से पुलिस को हथियार बनाने के उपकरण भी हाथ लगे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है।

 

इस सम्बन्ध में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के दिशानिर्देश पर पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसी दौरान लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध असलाह बनाने वालों के खिलाफ भी सशक्त अभियान चलाया गया है। लिहाजा, कविनगर थाना क्षेत्र में सीओ सेकेंड अतिश कुमार के पर्यवेक्षण में एसएचओ कविनगर राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसको सोमवार की सुबह सूचना मिली कि बम्हेटा के जंगल में अवैध हथियार बनाए जाते हैं। इसलिए पुलिस ने बिना मौका गंवाए वहां छापा मारा तो एक टीन की शेड के नीचे तमंचे बनाने का काम चल रहा था। मौका ए वारदात से पुलिस ने तमंचे बना रहे दो लोगों को दबोच लिया और सघन पूछताछ की।

 

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया मुरसलीम कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। वह कैला भट्टा में चमन कालोनी का निवासी है। वह पहले भी कई दफे पकड़ा जा चुका है। जबकि उसके साथ पकड़े गए बदमाश का नाम पिंटू है, जो हरदोई का रहने वाला है।फिलवक्त वह नोएडा के बादलपुर इलाके में रह रहा है।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छह तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 29 अर्द्धनिर्मित तमंचे 315 बोर के बरामद हुए हैं। इसके अलावा, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए हैं। इस टीम में कविनगर एसएचओ राज कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र बालियान, उपनिरीक्षक जितेंद्र कमार यादव हैडकांस्टेबल अरुण कुमार, चंद्र शेखर और राजकुमार, सिपाही विपिन कुमार और विनीत कुमार दूबे आदि शामिल रहे।