केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का यूपी गेट पर हुआ भव्य स्वागत







गाजियाबाद। नवनिर्माण भारत के उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेश नागर ने बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का जनपद की सीमा यूपी गेट पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस पर आह्लादित श्री नड्डा ने श्री नागर को उभरता हुआ युवा नेता करार देते हुए उनकी सक्रियता और समर्पण की तारीफ की। जबकि, श्री नागर ने कहा कि श्री नड्डा पार्टी के कार्यों से मेरठ जा रहे हैं। इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं और उत्तरप्रदेश की सीमा पर उनका स्वागत करके हमलोग अभिभूत हैं। इससे हमारे नेताओं का हौसला बढ़ेगा और केंद्र में मोदी सरकार फिर बनेगी।

इस मौके पर नव निर्माण भारत के सक्रिय नेता विक्रम भाटी, नूर हसन, अश्वनी गुप्ता, मनोज पंडित, जिलाध्यक्ष विनायक मन्वाणी, विपिन गौर, केशव ठाकुर, विनोद कुमार आदि ने भी श्री नड्डा के स्वागत में गर्मजोशी पूर्वक नारे लगाए और अभिवादन किया।