खैरथल (अलवर )। कस्बे के मातोर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पेयजलापूर्ति को लेकर नाराज महिलाओं ने सडक पर जाम लगा दिया। जिसे खैरथल थाना पुलिस ने समझाइस कर महिलाओं को शांत कर जाम खुलवाया। उल्लेखनीय होगा कस्बे के वार्ड नं 13 व रोड के सामने ही नंगली ओझा ग्राम पंचायत के वार्ड 15 में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है । कई बार स्थानीय रहवासियों ने विधायक, सांसद व जलदायविभाग के अधिकारियों को सूचित भी किया लेकिन इन वार्डो में समस्या जस की तस बनी हुई है। जाम स्थल पर मौजूद महिला मुकेश देवी, चमेली देवी, विमला, संतोष, निर्मला, आदि महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या को यहाँ लगाए हुए कर्मचारी ने बना रखी है। शनिवार को कई दिनों से पानी नही मिलने से नाराज महिलाओं ने खैरथल ततारपुर सड़क मार्ग पर गैस के सिलेण्डर पटक कर पूरी तरह रास्ता अवरुद्ध कर दिया। पुलिस को जानकारी मिलते ही पूरा लवाजमा मोके पर पहुँचा जिन्होंने समझाइस कर सड़क पर जाम खुलवाया। जाम के दौरान दोनों साइडों में वाहनों की लंबी कतार लग गई।