क्रॉसिंग रिपब्लिक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित







गाजियाबाद। रविवार को क्रासिंग रिपब्लिक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सक्षम फाउंडेशन की ओर से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जुंबा, योगा, एरोबिक्स के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वस्थ्य रहने के सरल तरीक़े सीखे। राहगीरी में विभिन्न तरह के स्टाल भी लगाए गए। जिसमें सेल्फी कॉर्नर, सिगनेचर कैंपेन बोर्ड, शूटिंग कॉर्नर, फुटबॉल कॉर्नर और छोटे बच्चों के लिए कई तरह के झूलों का आयोजन किया गया। साथ ही, विभिन्न कार्यक्रमों के तहत नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। 
 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक पी एन दीक्षित, ए.बी.एस.ए. लोनी करुणा शर्मा, ए.बी.एस.ए. भोजपुर  पवन भाटी, जिला कोऑर्डिनेटर बालिका शिक्षा गौरव त्यागी आदि उपस्थित रहे। उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित करते हुए 11 अप्रैल को हर हाल में मतदान करने के लिए आग्रह किया। पवन कुमार भाटी ने लोगों से अपील की कि वे 11 अप्रैल को अपनी सभी निजी व्यस्त कामों  में से वोटिंग के लिए समय अवश्य निकालें और लोकतंत्र के यज्ञ में अपना योगदान अवश्य दें। सिविल डिफेंस के लोगों ने लोगों को पेंम्पलेट्स बांटकर मतदान के लिए जागरूक किया गया। 

 

कार्यक्रम में टीम स्वीप के सभी सदस्य पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, रेनू चौधरी, डॉ रश्मि दुबे, अर्चना शर्मा, अंशुमान भारद्वाज, अमित चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर सक्षम फाउंडेशन द्वारा सभी पदाधिकारियों और टीम स्वीप के सदस्यों को सम्मानित कर धन्यवाद प्रेषित किया।