मतदाताओं में चेतना का संचार
जयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के परिप्रेक्षय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को दौसा में दोपहर राजेश पायलट स्टेडियम में लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डधारी महिला कार रैली का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता का संकल्प और महिला शक्ति को मतदान हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया गया । इस अवसर पर महिला रैली के साथ में बाहर से आए हुए संगीत कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा महिला व आम मतदाताओं में चेतना जागृत करने का काम किया गया।