धौलपुर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के अन्तर्गत जिले मे निर्भीक, स्वतन्त्रता व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त बैठक का आयोजन जिला कलक्टर नेहा गिरि की अध्यक्षता मे जिला कलक्ट्रेट के सभाकक्ष मे किया। बैठक मे जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कहा कि धौलपुर जिला संवेदशील मतदान श्रेणी के अन्तर्गत आता है। जिसमे कुछ इलाके संवेदनशील तथा कुछ अतिसंवेदनशील इलाके है। इसलिए सभी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को अत्यधिक चौक्कने रहकर कार्य करना होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिस के अधिकारी प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर मौजूद रहे तथा तत्पर्यता के साथ चुनाव के कार्य को करें एवं जो जिम्मेदारी दी जाए उसको गम्भीरता से लेते अपनी जिम्मेदारी को निभाए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले मे कही भी अवैध शराब का करोबार नहीं होना चाहिए। इसकी कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। शराब की दुकानों की भी जांच कराकर उनके स्टॉक की भी जांच की जाए। दुकान बन्द होने के पश्चात शराब का क्रय करने पर दुकानदार से जुर्माना वसूला जाए और एक व्यक्ति सीमित मात्रा से अधिक शराब ले रहा है इस पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। संशय की स्थिति होने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही करें, इसमे किसी प्रकार की कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हथियार के लाइसेन्स के कार्य को बहुत ही ध्यान पूर्वक किया जाए। इसमे किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए तथा अवैध हथियार, गोला, बारूद को तुरन्त जब्त कर कार्यवाही की जाए।
लोकसभा चुनाव 2019 अन्तर्गत कानून व्यवस्था बैठक का हुआ आयोजन