मतदान केन्द्रों पर सभी सुविधाऐं किया जाना सुनिश्चित करें-एडीएम

धौलपुर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन चौहान की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। जिस मतदान केन्द्र पर शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे हो तो उसकी मरम्मत सुनिश्चित करें। मतदान दलों को मतदान केन्द्र पर ठहरने के स्थान पर समुचित व्यवस्था की जाए। सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैम्प की होनी आवश्यक है। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतन्त्रा चुनाव कराया जाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।