मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

जयपुर।  जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव के निर्देश पर जयपुर जिले में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर चलाए गए विशेष अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स की चुनाव कार्य के प्रति लापरवाही सामने आई, इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए कत्र्तव्य के प्रति शिथिलता बरतने वाले एक बीएलओं को निलम्बित किया गया है एवं कुछ अन्य कार्मिकों को नोटिस जारी किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने स्वयं सिविल लाईंस विधानसभा क्षेत्र में हवासडक स्थित यश विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाग संख्या 136 के बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ सतीश चंद्र शर्मा मौके से अनुपस्थित मिले। वहां पर मौजूद लोगों ने बीएलओं के कार्य के बारे में शिकायत की और बताया कि वह शनिवार को भी मौके पर मौजूद नहीं था। इसे गम्भीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उसे निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के कारण इस क्षेत्र के सुपरवाईजर महेश नारायण शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी, पंचायत शाखा कलेक्ट्रेट को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने दूदू विधान सभा के तहत राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय के बूथों का निरीक्षण किया, जिसमें भाग
संख्या-80 के बीएलओ दिनेश टेलर की कत्र्तव्य के प्रति लापरवाही सामने आने पर उसे नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार हवामहल विधानसभा क्षेत्र के तहत भाग संख्या 136 की बीएलओ श्रीमती पूनम धाकड़, कनिष्ठ सहायक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंडी खटीकान में अनुपस्थित मिली, उसे भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार इस विधानसभा क्षेत्र में भाग संख्या 135 से 141 एवं 165 से 167 के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त वैभव सेठी, अमीन, भू प्रबंध अधिकारी कार्यालय, जयपुर को भी पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।