मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डूंगरपुर जिले की स्वीप गतिविधियों को सराहा

                                      लोकसभा आम चुनाव 2019


जयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत उदयपुर में हुई संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा एवं स्वीप प्रभारी व सीईओ चांदमल वर्मा द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की भरपूर सराहना की है। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डूंगरपुर चेतन देवड़ा द्वारा डूंगरपुर जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के सफल संपादन को लेकर अब तक की गई तैयारियों का प्रजेन्टेशन दिया गया । समीक्षा के दौरान लोकसभा चुनाव 2019 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए की जा रही स्वीप जागरूकता गतिविधियों के तहत जब जिला निर्वाचन अधिकारी देवड़ा ने जिले की वेबसाइट, जागरूकता गीतों, अपीलों तथा पोस्टर का भी लाइव प्रजेंटेशन किया तो पूरा सभागार 'चले हम मिलकर चले वोट डालने चले गीत के रंग में रंग गया