जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर सर्किट हाऊस में हुई जनसुनवाई में अनेक नागरिकों और संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पूर्व में अभाव अभियोग जनसुनवाई पर हुई त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया। सर्किट हाऊस परिसर में अभाव अभियोग के लिए आए प्रार्थियों और नागरिकों के बीच जब मुख्यमंत्री पंहुचे तो कुछ लोगों ने सूत की माला एवं साफा पहनाया तथा पूर्व में जनसुनवाई के दौरान प्रस्तुत प्रार्थना पत्र और अभाव अभियोग के ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने भी प्रसन्न होकर उनका अभिवादन और आभार स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री का जनसुनवाई के दौरान त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त