नई दिल्ली। आल इंडिया महापदमनंद कम्यूनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की आज यहां प्रथम राष्टीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। गढवाल भवन में हुई बैठक में देशभर के करीब 17 राज्योें के करीब 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एसोसिएशन के प्रवक्ता जयकिशन ठाकुर ने बताया कि बैठक की शुरूआत डा एम नागन्ना पूर्व आईपीएस आंध्र प्रदेश ने की। इस दौरान राष्टीय अध्यक्ष अवधराज नंद सरकार से मांग की कि पिछले वर्ग को बिहार राज्य की तरह कर्पूरी फार्मुला लागू किया जाए अर्थात जाति प्रमाण पत्र को हर साल नवीनीकरण की समय सीमा पांच साल रखी जाए। दूसरा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती 24 जनवरी को देशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये। वहीं कर्पूरी ठाकुर के किए गए कार्यो को देखते हुए उन्हें भारत रत्न की उपाधि देकर सम्मानित किया जाए। वहीं नाई समाज की दयनीय स्थिति को देखते हुए विधानसभा, लोकसभा, आयोग एवं निगम में भागीदारी सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर देशभर से आज विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने भी उनकी मांग का समर्थन किया।