जयपुर। उदयपुर जिले की बडगांव तहसील क्षेत्र के नौ गांवों की सीमा परिवर्तन की स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) उदयपुर की ओर से इस सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार के राजस्व (ग्रु-6) की अधिसूचना के अनुरूप इन गांवों की सीमा परिवर्तन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। आदेश के अनुसार बडगांव के उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा अनुशंषा की गई थी कि बडगांव के ग्रामों में खसरे जो सम्बन्धित ग्राम की सीमा के अन्दर स्थित न होकर अन्य निकटवर्ती ग्रामों की सीमा में स्थित है, ऐसे गांवों की सीमा में परिवर्तन आवश्यक है। जिन गावों की सीमा में परिवर्तन किया गया उन ग्रामों में पटवार मण्डल बडगांव के ग्राम कटारा की पालडी में, थूर के फेरनियों का गुढ़ा को थूर, बड़ी के उपली बड़ी को बडी, लखावली के लखावली को भीलवाडा, रामा के रामा को पराया की भागल, चीरवा के चीरवा को मोहनपुरा, कठार के कठार को झाखड़ों की भारवल, कठार के मारूवास को पेलीभागल एवं पटवार मण्डल वाटी के ग्राम जोधा का तलाब राणावतों का गुढा एवं वाटी गांव की सीमा को राणावेता का गुढा की सीमा में परिवर्तन करना शामिल है।