नोएडा संस्कृति महोत्सव का आयोजन





तीन दिवसीय नोएडा संस्कृति महोत्सव का आयोजन फाउंडेशन फॉर कृष्णा कला एंड एजुकेशन सोसाइटी के द्धारा शिल्प हाट सेक्टर 33ए में किया जा रहा है जिसमें कई नृत्य, नाटक, जुगलबंदी और सूफी गायन का आयोजन किया जा रहा है। अनु सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन में कई जानी मानी हस्तियां भाग ले रही है। आज के दिन विश्व प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना रेखा मेहरा ने ठुमरी पर राधा कृष्ण के प्रेम को दर्शाया व वर्षा की मनमोहक प्रस्तुति की जिसका दर्शकों ने बहुत आनंद लिया। ठुमरी की भाव भंगिमा व वर्षा यानि प्रकृति जो देती भी है दिल खोल कर और लेती है तो बंजर बना देती है, का बहुत खूबसूरत नृत्य रेखा मेहरा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रेखा मेहरा ने कहा कि नृत्य एक ऐसी कला है जिसमें आप जितना रियाज़ करते हो वो उतना ही बेहतर होता जाता है और मुझे ख़ुशी है कि आज भी लोग क्लासिकल नृत्य को पसंद करते है।