राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन
प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रभात कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम व उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा यह योजना "मैं "भूलकर "हम" में जीना सीखती है।डॉ कमाल अहमद सिद्दीकी ने परम्पराओं को न भूलने तथा संस्कृति को प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा ने कुछ पाने के लिये कुछ खोना भी पड़ता है सूरज की तरह चमकने के लिये तपिश भी सहनी होती है ,सफलता पाने के लिये संघर्ष करना होता है।इसलिए हमें अपने परिवार व समाज के लिए भी कुछ करना चाहिए जो कि उन्नत भारत निर्माण में सहायक साबित होगा।
इस अवसर पर छात्र सूरज ने किसी का बुरा न करने की सिख दी।विकास ,सुषमा उपासना सतीश ने नारी सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार गीत कविता व भाषण के माध्य म से प्रस्तुत किये । डॉ अवधेश यादव ने कहा राष्ट्रिय सेवा योजना निःस्वार्थ भाव से सेवा के लिये प्रेरित करती है।पहले दिन की समाप्ति पर डॉ कामिनी ने कहा कि बच्चों ने पहले दिन ही बहुत उत्साह पूर्ण भाग लिया और सभी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समझा।