पटना में दो आतंकवादी गिरफ्तार, पुलवामा हमले से संबंधित कागजात बरामद

पटना। पटना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कई संदिग्ध कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों के तार आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। दोनों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पकड़े गए दोनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य हैं। इनके संगठन के कई सदस्यों को बांग्लादेश की पुलिस ने आतंकी घटनाओं में गिरफ्तार किया है। ये दोनों बिना किसी पासपोर्ट वीजा या वैध दस्तावेज के अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पारकर भारत में प्रवेश कर गए हैं और दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी भारतीय मतदाता पत्र बनवाकर उसका इस्तेमाल कर रहे थे। ये दोनों देश के विभिन्न शहरों में अपने आतंकी संगठन में जुड़ने के लिए युवकों की तलाश कर रहे थे और बौद्ध धार्मिक स्थलों पर आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। दोनों युवक पिछले 11 दिनों से गया शहर में रह रहे थे और ये सीरिया जाकर आतंकी संगठन आइएसआइएस के साथ मिलकर जेहाद में शामिल होना चाहते थेउनके पास से पुलवामा आतंकी घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति से संबंधि आदेशों की छायाप्रति, आइएसआइएस और अन्य आतंकी संगठनों के पोस्टर और पम्पलेट की छायाप्रति, तीन मोबाइल फोन, एक मेमोरी कार्ड, दो फर्जी भारतीय मतदाता पहचान पत्र, एक फर्जी पैन कार्ड, के साथ ही नई दिल्ली से हावड़ा और गया से पटना तक का रेल टिकट, कोलकाता से गया का महारानी एक्सप्रेस का बस टिकट बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम खैरूल मंडल पिता महाबुल मंडल और अबू सुल्तान पिता मोहम्मद अब्दुल मलिक है। दोनों ग्राम चापातल्ला, थाना-महेशपुर, जिला-झनादा, परगना-खुलना, बांग्लादेश के निवासी हैं।