पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

जयपुर। राजस्थान जन मंच द्वारा मालवीय नगर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। भारतीय सेना के वीर जाबांज़ सिपाहियों के शौर्य एवं पराक्रम पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष रमेश गंगवाल ने की मुख्य अतिथि सेवा निवृति अधिकारी सुधीन्द्र गेमावत एवं अभय कुमार नाहर तथा समाज सेवी भगवान गट्टानी के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम मेें लोगों ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली। वक्ताओं ने कहा कि हम अपने-अपने शहर एवं कस्बे में रहकर भी राष्ट्र की सेवा कर सकते है। भ्रष्टाचार रोकना, गंदगी नहीं फैलाना, असहायों की मदद करना जैसे कार्य भी राष्ट्र सेवा के कार्य है। उपाध्यक्ष शरदा काँकरिया ने बताया कि उपस्थित जन समुदाय ने पुलवामा शहीदों के लिए मौन रखा एवं ओम् मंत्र का जाप कर शान्ति पाठ किया। कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा पदम चन्द जैन, ईश्वर दास ठारानी, कुशाल सैन, हनुमान जाट, अशोक पोखरणा, विदिशा शर्मा, कमल लोचन, रमेश भंडारी, प्रकाश धारीवाल, अजय कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किए।