पुलिस कमिश्नर ने साहसिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

जयपुर। पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने आज अपने कार्यालय में साहसिक कार्य करने वाले चार पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के धोबीघाट के पास एक पीडि़त का पर्स छीनकर तीन जनें भाग गये थे। इस पर पीडि़त ने पर्स छीनने वाले लड़कों के बारे में वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचना दी। बिना देर किये पुलिसकर्मी  तुरन्त उन तीनों लड़कों के पीछे भागे। लड़कों ने जब पुलिसकर्मियों को पीछा करते हुए देखा तो वे अलग-अलग दिशा में भाग गये। करीब डेढ किलोमीटर भागने के बाद ट्रैफिक पुलिस के हैडकांस्टेबल जीतसिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र तथा पुलिस लाइन के कांस्टेबल विकास कुमार और मूलचन्द ने पर्स छीनने वाले तीनों लड़कों को पकड़ कर पीसीआर वेन को सौंप दिया। पुलिस कमिश्नर ने चारों पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।