पुलिस प्रेक्षक ने नोडल पुलिस अधिकारियों व जनपदीय अधिकारियों के साथ की बैठक







गाजियाबाद। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन के महा कुम्भ को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में 11 अप्रैल के मतदान की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस प्रेक्षक वेद प्रकाश गुप्ता ने समीक्षा की। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। खासकर  वरनेबिल व क्रिटीकल मतदेय स्थलों पर पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बल को पर्याप्त मात्रा में तैनात किया गया है। जो बूथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में हैं तथा जहां पर मतदाताओं को डराये धमकाये जाने की आशंका है वहां पर पुलिस के पुख्ता इन्तजाम किये गये हैं। 

 

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से ही सुनिश्चित कर ली गयी है। दिव्यांग मतदाताओं एवं बुजुर्ग  मतदाताओं हेतु विशेष इन्तजाम किये गये हैं। ताकि मतदान करने में किसी को समस्याओं का सामना न करना पड़े। 

 

इस अवसर पर जब प्रेक्षक द्वारा जिलाधिकारी से कन्ट्रोल रूम में आयी शिकायतों के बारे में जानकारी ली, तो  जिलाधिकारी ने बाताया कि एनजीआरएस द्वारा प्राप्त 6500 शिकायतों में से 6400 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है। जबकि सी विजिल एप से प्राप्त 26 शिकायतों में से 6 सही पाये जाने पर निस्तारित की गयी है। इसके अलावा, कॉल सेन्टर में आयी शिकायतों का तुरन्त निस्तारण हो रहा है। सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्यों में दिये गये दायित्वों का भली भांति निर्वहन कर रहे हैं। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। इस पर पुलिस प्रेक्षक श्री गुप्ता ने कहा कि सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते रहें। 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक क्राईम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।