राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को जयपुर में काव्या और स्वच्छ संस्था का भव्य आयोजन

जयपुर। राजस्थान स्थापना दिवस पर काव्या इंटरनेशनल और  स्वच्छ नगर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 30 मार्च को बिडला ऑडिटोरियम,जयपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।समारोह के दौरान प्रमुख वक्ता राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, प्रदेश के भावी विकास की संभावनाओं और योजनाओं पर विचार रखेंगे। इस अवसर पर विधि एवं न्याय, शिक्षा,चिकित्सा, साहित्य, जवाहरात, मीडिया,समाज सेवा,खेलकूद आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए प्रदेश के 21 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।सीनियर सिटीजन फोरम जयपुर के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा आयोजन संयोजक होंगे। काव्या इंटरनेशनल के प्रांतीय अध्यक्ष वीर सक्सेना और स्वच्छ नगर संस्था के अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सिंह ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे और कला संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला अध्यक्षता करेंगे। पर्यटन मंत्री, विश्वेन्द्र सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री भजन लाल जाटव विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री एवं अतिथिगण इस अवसर पर  न्यायमूर्ति विनोद शंकर दवे,न्यायमूर्ति शिवकुमार शर्मा (विधि एवं न्याय), डी आर मेहता (दिव्यांग सेवा ),गिरधारी सिंह बापना (विधि एवं न्याय), खुशाल चंद सुराना (जवाहरात उद्योग),गुलाब कोठारी (वेद विज्ञान) प्रवीण चन्द्र छाबड़ा, दीनबंधु चौधरी, लक्ष्मी प्रसाद पन्त (पत्रकारिता), जेपी शर्मा, दीपक गोस्वामी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), अनिला कोठारी (कैंसर चिकित्सा सेवा), मृदुल भसीन (स्वयसेवी संगठन), डॉ. अशोक पानगडिया, डॉ. स्वर्णकार(चिकित्सा),डॉ आईदानसिंह भाटी(राजस्थानी साहित्य), साबिर हुसैन, बीपी मूंदड़ा (समाज सेवा)रामसहाय बाजिया (सैन्य सेवा ), मृदुला सामवेदी (महिला शिक्षा) सैयद खलील अहमद (खेलकूद) क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।इन सभी का चयन एक जूरी द्वारा सर्वसम्मति  से किया गया है । कार्यक्रम का शुभारम्भ शहनाई वादन के साथ होगा।