जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जोधपुर जिले को पेयजल आपूर्ति करने वाली राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण का कार्य शीघ्र पुन: शुरू करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने जोधपुर जिले की यात्रा के तीसरे दिन लोहावट तथा सालावास में आयोजित कार्यक्रमों में कहा कि मारवाड के लिए राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल का तृतीय चरण का कार्य बहुत बढा है। गत सरकार में इसकी उपेक्षा हुई थी। उन्होंने कहा कि भेड-हलाया पेयजल स्कीम को भी आगे बढाया जायेगा, ताकि इस क्षेत्र से जुड़े गांवों को मीठा पानी मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहावट में उपखण्ड कार्यालय खोलने की जनप्रतिनिधियों की मांग का परीक्षण करवाया जाएगा।