जयपुर। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के लिए 325 एम.एल.डी एवं मिलिट्री एरिया कजोली लाईन्स, भरतपुर हेतु 1.5 एम.एल.डी पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए डिपोजिट कार्य की स्वीकृति के साथ-साथ इसकी तकनीकी स्वीकृति एवं टेण्डर डॉक्यूमेन्ट की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के मुख्य अभियन्ता आई.डी.खान ने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने की समयावधि माह सितम्बर 2019 तय की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कार्य की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करके समस्त स्वीकृतियां एक दिन में ही जारी कर सक्षमता का परिचय दिया है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने के पश्चात् दोनों ही मिलिट्री स्कूलों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर की पेयजल योजना स्वीकृत