बता दें कि रविवार की प्रातः 6:30 बजे नगर आयुक्त दिनेश चंद्र औचक निरीक्षण पर निकले थे। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के रविवार को पुनः गाजियाबाद आगमन कार्यक्रम था, जिसके मद्देनजर निर्धारित रुट मार्ग सहित नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए वह साफ-सफाई की स्थिति का जायजा ले रहे थे।
इस दौरान उन्होंने मेरठ तिराहा, करहैड़ा रोड, हिण्डन एयरफोर्स मार्ग, मोहननगर चौराहा, कनावनी पुलिया, बुद्ध चौक एवं सीआईएसएफ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों पर साफ-सफाई और पानी का छिड़काव आदि कार्य चल रहा था। सभी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर अपना अपना कार्य कर-करवा रहे थे।
यह बात दीगर है कि निरीक्षण के समय उन्होंने पाया कि कनावनी पुलिया से सीआईएसएफ मार्ग पर स्थित मैरिज होम्स द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के ग्लास, पत्तल आदि का उपयोग करने के बाद उसे सड़क पर डालकर गंदगी फैलाई हुई थी, जिसको देखकर नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को फटकार लगाई गई।
उन्होंने मौके पर उपस्थित अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ अधिकारी व जोनल प्रभारी को संबंधित मैरिज होम्स रॉयल एम्बिएन्स पार्टी लॉन, पंचायती द पार्टी लॉन, द ग्रैंड पार्टी लॉन और दीप पार्टी लॉन के विरूद्ध प्लास्टिक का प्रयोग करने, गंदगी फैलाने, बल्क जनरेट न करने पर नोटिस जारी कर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त, सभी अपर नगर आयुक्त, जोनल प्रभारियों, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई निरीक्षक को मौके पर व दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में स्थापित सभी मैरिज होम्स जिनके द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक प्रयोग में लायी जा रही है, को नोटिस निर्गत कर तत्काल जुर्माने की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से अमल में लायी जाए।